भारत की बड़ी अर्थव्यवस्था में बड़े उद्योगों के आलावा लघु उद्योगों का भी बहुत योगदान है। ये छोटे उद्योग और आगे बढ़ें व इनको हर तरह की सरकारी मदद समय समय पर मिल सके, इसके लिए भारत सरकार कई तरह के प्रयास कर रही हैं। उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन इन्हीं योजनाओं का एक हिस्सा है, जिसके माध्यम से छोटे व्यपारियों को लोन सुविधा व अन्य लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। इस लेख में हमने जरुरी डिटेल साथ यह भी बताया है कि उद्योग आधार कैसे रजिस्टर करें, सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें और पंजीकरण के लिए दस्तावेज क्या लगेंगे –
उद्योग आधार सेवा क्या है?
आपको बतादें कि उद्योग आधार एक प्रकार का डिजिटल रजिस्ट्रेशन है। अपने छोटे व्यापार या उद्योग का पंजीकरण सरकारी पोर्टल पर करवाने के बाद 12 अंको का डिजिटल कोड दिया जाता है। जिससे कई प्रकार की सरकारी योजनाओं के तहत इन उद्योगों को लोन लेने व अन्य सुविधाएँ पाने के रास्ते खुलते हैं। उद्योग आधार सेवा की शुरुआत 18 सितम्बर साल 2015 में हुई थी। इसके बाद से इस योजना से लाखों छोटे उद्योग जुड़ चुके हैं।
उद्योग आधार कैसे रजिस्टर करें –
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट udyamregistration.gov.in ओपन करें
- अब होमपेज के नए उद्योग रजिस्ट्रेशन आप्शन पर क्लिक करें
- अगले पेज में आधार नंबर, उद्यमी का नाम भरकर OTP द्वारा वेरीफाई करें
- अब बिजनेस का प्रकार, पैन नंबर, ITR, GST, मोबाइल, ईमेल, उद्यम का नाम, पता आदि डिटेल भरें
- कम्पलीट फॉर्म भरने के बाद Submit & Get OTP बटन पर क्लिक करें
- OTP वेरीफाई करने के बाद फाइनल सबमिट करने पर उद्यमी रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा
- इसकी मदद से आप अपना उद्योग आधार सर्टिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे।
Also read: नए उद्यमियों के लिए MSME योजनाएं, ले सकते हैं 2 करोड़ तक लोन
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय की वेबसाइट UdyamRegistration.Gov.in खोलें।
- अब Print/Verify मेनू के अन्दर Print UAM Certificate लिंक पर क्लिक करें
- 12 अंकों का उद्योग आधार नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर Submit बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन में Document क्या लगेंगे?
- आवेदक का आधार कार्ड
- उद्योग मालिकाना हक होने का प्रमाण
- निवास प्रमाण
- आय प्रमाण
- ईमेल व आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- एफीडेविट
- बैंक अकाउंट डिटेल, आदि
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के फायदे –
- उद्योग आधार में सभी प्रोसेस पेपरलेस और ऑनलाइन हैं। इसके माध्यम से सभी स्टेप को ऑनलाइन डिजिटल मोड के माध्यम से किये जा सकते हैं।
- उद्योग के ऑनलाइन होने से इसमें सभी ज्यादातर जानकारी आधार कार्ड के माध्यम से भरी जा सकती हैं इसके अलावा बैंक की जानकारी और उद्यम की जानकारी आवेदक को खुद से भरनी होती है।
- एक्ससाईस में छूट मिलती है।
- कई प्रकार के चार्ज और शुल्क में छूट मिलती है।
- उद्योग के बिजली बिलों में राहत दी जाती है।
- अधिकतर बैंक, आसानी से लोन दे देते हैं, आदि।
Also read: खादी ग्राम उद्योग लोन कैसे लें
MSME डिपार्टमेंट क्या है?
यह भारत सरकार का एक मंत्रालय है जो देश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के विकास व उन्हें सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह विभाग मुख्य रूप से नए उद्योगों की शुरुआत होने में उनकी मदद करने लिए उन्हें आर्थिक और तकनिकी मदद करता हैं।
उद्योग आधार हेल्पलाइन नंबर –
उद्यम पंजीकरण से जुड़ी सहायत या जानकारी के लिए आप 011-23063288 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। Email: [email protected]
Also read: PM Kisan E-KYC ऑनलाइन कैसे करें

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]