किसान पंजीकरण स्टेटस up 2023, यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल

किसान पंजीकरण स्टेटस up

उत्तर प्रदेश मे किसानों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना का लाभ देने के लिए UP Agriculture Portal की शुरुआत की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य मे अगर कोई किसान, किसी भी सुविधा का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए उन्हें  इस पोर्टल पर रजिस्टर करना जरुरी है जिसके बाद उन्हें एक पंजीकरण नंबर दिया जाता है जिसकी सहायता से वो कृषि यंत्र, खाद बीज आदि खरीदने से सम्बंधित योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस up एग्रीकल्चर पोर्टल पर किसान पंजीकरण व स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया यहाँ समझाई गयी है – 

किसान पंजीकरण स्टेटस up कैसे चेक करें?

अगर किसी किसान भाई ने पहले से ही इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है और उनके पास पंजीकरण क्रमांक नही है और अपने पंजीकरण के स्टेटस के बारे मे जानना चाहते है, तो इसके लिए किसान भाई अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से और नाम से अपना पंजीकरण नंबर खोज सकते है। अपना पंजीकरण क्रमांक खोजने के लिए इस प्रोसेस को Follow किया जा सकता है। 

  • सबसे पहले UPagriculture.com वेब पोर्टल खोलें
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर अपना पंजीकरण खोजे नाम के Option पर आयें 
  • अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमे आपका जिला का नाम, ब्लाक का नाम, का चुनाव करना होता है
  • उसके बाद आपका नाम या आपका मोबाइल नंबर या दोनों मे से एक की जानकारी भरनी होती है।
  • यह जानकारी भरने के बाद Search button पर जैसे ही क्लिक करते है तो उसके बाद सम्बंधित ब्लाक की पूरी लिस्ट खुल के सामने आ जाते है।
  • समे से आप अपना नाम खोज सकते है। नाम के साथ पंजीकरण क्रमांक लिखा होता है।
नोट –

आपको बता दें की पोर्टल पर किसानों के पंजीकरण की ऑनलाइन स्थिति देखने के लिए आप अनुदान हेतु किसान पंजीकरण की सूची में नाम भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप इस लिंक खोल सकते हैं।

UP एग्रीकल्चर पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया –

उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर पोर्टल पर रजिस्टर करने के इन Steps को Follow किया जा सकता है – 

  • सबसे पहले यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है।
  • इसके बाद Homepage पर आपको पंजीकरण करें का Option मिलता है उस पर आना क्लिक करें  
  • नए पेज पर ऑनलाइन पंजीकरण करें का आप्शन मिल जाता है। इस लिंक पर क्लिक करते ही नया पंजीकरण फॉर्म खुल जाता है। 
  • पंजीकरण फॉर्म में जरुरी डिटेल भरने के बाद सबमिट करें
  • तो इस तरह नया पंजीकरण कम्पलीट हो जाएगा, और पंजीकरण संख्या मिल जायेगी।

क्या है  यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल – किसान पारदर्शी सेवा वेबसाइट

उत्तर प्रदेश राज्य मे किसानो की लाभान्वित करने के लिए और उन्हें सरकारी योजनाओ और सुविधाओं का लाभ देने के इस पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद एक रजिस्टर नंबर दिया जाता है जिसे उन्हें सम्बंधित ऑफिस या विभाग मे बताना होता है। इसके बाद किसानो को योजना का लाभ दिया जा सकता है। इस पोर्टल पर रजिस्टर के बिना किसी भी योजना का लाभ लेना मुमकिन नही है।

UP Agriculture Portal के फायदे –

  • इस पोर्टल और योजना के माध्यम से किसानों को सभी योजनों का लाभ दिया जाएगा। 
  • इस पोर्टल के माध्यम से सुविधा का लाभ लेने पर किसानों का समय और पैसा दोनों बचेगा। 
  • इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर किया जाता है जिससे किसानों को कही जाने की जरूरत नही रहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *