अगर आप भी अपने घर के बिजली बिल को आसान किस्तों में जमा करना चाहते हैं तो इस लेख में हमारे साथ बने रहिये। आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली बिल आसान किस्त योजना के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप बकाया बिजली बिल आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं –
उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना 2022 –
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों के बकाया बिजली बिल को आसान किस्तों में जमा करवाने के लिए आसान किस्त योजना की शुरुआत 19 नवम्बर 2019 को की थी। यह योजना उन परिवारों के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो रही है, जो किसी आर्थिक समस्या की वजह से अपना बिजली बिल समय पर नहीं जमा करवा पाए हैं।
यह योजना उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए है। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आसान किस्त योजना के तहत 24 किस्तों में और शहरी उपभोक्ताओं को 12 किस्तों में अपना बकाया बिजली का बिल जमा करवाने की सुविधा दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें – अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन
योजना का नाम | आसान किस्त योजना बिजली बिल |
कब शुरू हुई | 19 नवम्बर 2020 |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | बकाया बिजली बिल आसान किस्तों में जमा करवाना |
लाभार्थी | सभी प्रदेशवासी |
योजना की वर्तमान स्थिति | चालू |
आसान किस्त योजना का उद्देश्य –
बिजली बिल आसान किस्त योजना का उद्देश्य राज्य में लोगों को बिजली बिल जमा करवाने में सहूलियत देना है। जिससे लोगों को सरकारी कार्यवाही से कोई असुविधा भी न हो। क्योंकि अक्सर लोग बिजली का बिल जमा करने में लापरवाही करते हैं। बाद में बिल इतना जादा हो जाता है, जिससे उनके बिजली कनेक्शन सरकारी कार्यवाही में काट दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें –यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022 नयी लिस्ट
नयी अपडेट –
|
बिजली का बिल किस्तों में कैसे जमा करें? –
यूपी आसान किस्त योजना का लाभ पाने के लिए पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। आसान किस्त योजना के नए पंजीकरण के लिए निम्नलिखित निर्देशों और सूचनाओं का पालन करिए –
आवश्यक पात्रता व शर्तें –
- आसान किस्त योजना का लाभ सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के घरेलु कनेक्शन धारक उठा सकते हैं।
- इस योजना के तहत सिर्फ 4 किलो वाट क्षमता तक के उपभोक्ता शामिल किये जायेंगे।
- उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना में शामिल होने के बाद उपभोक्ताओं को कम से कम 1500 रुपये प्रतिमाह जमा करने होंगे।
- कुल बकाया बिजली बिल का 5 प्रतिशत यदि 1500 से जादा है तो वही प्रतिमाह किस्तों में जमा करना होगा।
- आसान किस्त योजना की किस्तों के साथ वर्तमान माह का बिल भी उपभोक्ता को जमा करना होगा।
- सभी किस्तों और वर्तमान बिल का भुगतान समय से कर देने वाले उपभोक्ताओं का ब्याज माफ़ किया जाता है।
- लगातार 2 माह तक किस्तें न जमा करने पर रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़े – मिशन शक्ति अभियान क्या है?
पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज
UP Asan Kist Yojana के Online Registration के समय निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ सकती है –
- Electricity Connection Account No. (rural & urban)
- email id
- mobile number
- Account holder name etc.
आसान किस्त योजना बिजली बिल में ऐसे करें पंजीकरण –
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट uppcl.mpower.in पर जाएँ।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे उपभोक्ता लॉगिन वाले बॉक्स में लॉगिन बटन पर क्लिक करें .
- अब अगले Tab में Register Now बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने यूपी आसान किस्त योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरकर Register बटन पर क्लिक करना होगा।
तो इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना में पंजीकृत हो जायेंगे।
इसे भी पढ़ें – पढ़ना लिखना अभियान की गाइडलाइन पढ़ें
फॉर्म भरते समय की जरुरी टिप्स –1. up asan kist yojana में पंजीकरण, उपभोक्ता की कनेक्शन स्थिति, लोड, कनेक्शन का प्रकार और अन्य कई मापदंडों के आधार पर तय की जाती है। यदि आप इस योजना के लिए eligible नहीं होंगे तो अकाउंट नंबर डालते ही मेसेज आ जायेगा। 2. उत्तर प्रदेश में Rural एरिया जे कनेक्शन नंबर 12 अंको के जबकि Urban एरिया के कनेक्शन नंबर 10 डिजिट के होते हैं। |
आसान किस्त योजना Login –
नया पंजीकरण होने के बाद आपके पास username और password तो होगा ही। लॉग इन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज के सबसे ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए Login बटन पर क्लिक करना होगा।
अब नए टैब में UP Power Corporation Limited Government of Uttar Pradesh का लॉग इन पेज खुलेगा। जहाँ अपना username और password डालकर आपको लॉग इन कर लेना है।
आसान किस्त योजना बिजली बिल हेल्प लाइन नंबर –
किसी प्रकार की समस्या के निश्तारण के लिए इन नंबर्स पर संपर्क किया जा सकता है।
- PUVVNL- 18001805025
- MVVNL- 18001800440
- PVVNL- 18001803002
- DVVNL- 18001803023
- Toll-Free Number- 1912
इसे भी पढ़ें – ₹ 2000 की 12वीं किस्त कैसे देखें?

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]