टाटा टेक्नोलॉजी से ITI कॉलेजों का होगा विकास: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी व युवाओं में स्किल डेवेलपमेंट की कमी राज्य की बुनियादी समस्याओं में से एक है। अक्सर देखा गया है कि गरीबी व पैसों की समस्या के कारण छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन करने के बाद घर बैठ जाते हैं। जिससे पारिवारिक आर्थिक समस्या जस की तस बनी रह जाती है।
ऐसे में जरुरी यह कि युवा घर पर खाली बैठने की बजाय अपनी कौशल में विकास (स्किल डेवलपमेंट) पर ध्यान दें। इस दिशा में कई डिप्लोमा कोर्सेज, जिसमें पालीटेकनिक, आईटीआई (ITI), कंप्यूटर कोर्सेज, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के कोर्स, ddu gky स्कीम के डिप्लोमा अच्छी भूमिका निभा सकते हैं.
टाटा टेक्नोलॉजी से ITI कॉलेजों का होगा विकास –
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हाल ही में इस दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार 5472 करोड़ रूपये खर्च करके आईटीआई कॉलेजों के विकास हेतु टाटा ग्रुप से पार्टनरशिप की है. CM Office, Government UP ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गयी है कि –
आईटीआई डिप्लोमा से रोजगार पाने में मदद –
उत्तर प्रदेश के लाखों युवा आईटीआई कॉलेजों से डिप्लोमा करते हैं. टाटा टेक्नोलॉजी इन विद्यालयों में स्किल डेवेलपमेंट व मशीनों की ट्रेनिंग दिलाने में मदद कर सकता है. इससे यहाँ से निकलने वाले युवा कौशल विकास के साथ कम्पनी में भर्ती होंगे और अपना भविष्य सवार सकेंगे, ऐसी उम्मीद है.
इस खबर पर लोगों के रिएक्शन –
सरकार की इस ट्विट का जबाब देते हुए एक यूजर @NitinDw55671659 ने ऐसा रिएक्शन भी दिया, इनके आलावा अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखने का प्रयास किया है –
ITI कर के ये सभी लोग कौन जादुई गड्ढा खोदेगे? प्रभु रोजगार लाओ और इंडस्ट्रीज लगवाओ! पुरानी झूठी सरकारों की तरह वोही पुराने स्टेटमेंट आप क्यों दे रहे है l महाराज जो भी पुरानी इंडस्ट्रीज उनको चालू करो l बड़ी इंडस्ट्रीज को सुब्सिडि दे कर इंडस्ट्रीज लगवाए जिससे industrilzation हो

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]