यूपी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने का तरीका, पोर्टल लिंक

यूपी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022-2023

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों की सुविधा के लिए caneup.in वेब पोर्टल तथा E Ganna App चला रही है. इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के गन्ना किसान घर बैठे फसलों से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां ऑनलाइन प्राप्त कर पाएंगे. इससे न केवल किसानों के समय की बचत होगी बल्कि गन्ना बिक्री-भुगतान में भी पारदर्शिता आएगी. इस आलेख में आगे हम यूपी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें तथा इससे जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार से जानेंगे –

UP Kisan Ganna Parchi Calendar 2023 –

अक्सर गन्ना किसानों को फसलों का समय पर भुगतान न होना, छोटी-मोटी जानकारियों के लिए कार्यालय के चक्कर लगाना जैसी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है.

इस पोर्टल के माध्यम से किसान गन्ना पर्ची, चीनी मिल सर्वे डाटा, अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर, सप्लाई टिकट आदि जानकारियां आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बस किसान को अपने मोबाइल/कंप्यूटर के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट या E Ganna App पर जाना होगा. आगे हम आपको यूपी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें का पूरा प्रोसेस Step by step बताएंगे.

Also Read: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

यूपी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर के लाभ –

  • इस पोर्टल के माध्यम से किसान घर बैठे चीनी मिल व भुगतान से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस पोर्टल के आने से किसान को गन्ना फसल भुगतान तेजी से किया जा सकेगा.
  • यूपी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर के माध्यम से गन्ना फसल खरीद में होने वाली कलाबाजी व अनियमितता को रोका जाएगा.
  • यह पोर्टल गन्ना फसल की खरीद-बिक्री व भुगतान में बिचौलियों की भूमिका को पूरी तरह समाप्त कर देगी. इससे पारदर्शिता आएगी.
  • इस पोर्टल का लाभ उत्तर प्रदेश के लगभग 50 लाख किसान उठा सकते हैं.
  • इस पोर्टल के द्वारा गन्ना फसल बिक्री से संबंधित छोटी-बड़ी सभी जानकारियां जैसे- सर्वे डाटा, अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर, सप्लाई टिकट, मूल कोटा आदि प्राप्त की जा सकती है.
  • इस पोर्टल पर राज्य के 113 चीनी मिलों की जानकारी उपलब्ध है. प्रत्येक मिल के लिए अलग-अलग वेबसाइट भी बनाई गई है.
  • किसान इस पोर्टल का लाभ अपने स्मार्टफोन में “E Ganna Cane UP” App डाउनलोड करके या आधिकारिक वेबसाइट caneup.in पर जाकर ले सकते हैं.

यूपी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें?

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और गन्ना किसान पर्ची कैलेंडर देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को क्रमशः फॉलो करें :-

  • सबसे पहले इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट caneup.in पर जाएं.
  • होम पेज पर “किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें” के विकल्प में “आँकड़े देखें” पर क्लिक करें.
  • नए पेज में कैप्चा कोड डालकर View पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सभी जानकारियाँ जैसे- District, Factory, Village, Grower आदि सही-सही भरें.
  • Grower(उत्पादक) चुनने के बाद आपकी स्क्रीन पर पूरी डिटेल सामने आ जाएगी.
  • नीचे कई ऑप्शन्स दिखेंगे. इनमें “गन्ना कैलेंडर” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर गन्ना कैलेंडर पर्ची खुल जाएगी.

Also Read: किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

सर्वे डाटा ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल @caneup.in पर जाएं.
  • होम पेज पर “आँकड़े देखें” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद UGC कोड या District, Factory, Village, Grower क्रमशः सेलेक्ट करते जाएं.
  • क्लिक करने के बाद नीचे “सर्वे देखें” पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही सर्वे रिपोर्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

Note : इसी तरीके से आप प्री कैलेंडर, अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर, सप्लाई टिकट, गन्ना तौल, गत वर्ष गन्ना तौल आदि भी चेक कर सकते हैं.

मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यूपी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें E Ganna App –

  • गन्ना पर्ची कैलेंडर एप्लिकेशन के माध्यम से देखने काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले अपने प्लेट स्टोर में जाकर “E Ganna Cane UP” सर्च करें और Search Result में सबसे ऊपर के एप को डाउनलोड कर लें.
  • आप चाहें तो सीधा इस लिंक पर क्लिक करके भी E Ganna Cane UP App डाउनलोड कर सकते हैं.
  • App इंस्टॉल होने के बाद इसे Open करें. Open करने के बाद Allow करें.
  • इसके बाद Register Farmer पर जाएं. अगर आपको अपना UGC Code पता है तो कोड डालें, अन्यथा District सेलेक्ट करें. फिर क्रमशः Factory, Village, Farmer सेलेक्ट करते जाएं.
  • सबकुछ भरने के बाद Confirm पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही आपका गन्ना पर्ची कैलेंडर दिखने लगेगा. आप Kachcha Calendar या Main Calendar पर क्लिक करके पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.

Also Read: नाबार्ड बैंक से डेयरी खोलने के लिए लोन 

UP Ganna Parchi Calendar helpline number –

किसान भाइयों को सहायता के लिए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. अगर आपको caneup पोर्टल इस्तेमाल करने में कोई समस्या आ रही है या आप इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए आधिकारिक टॉल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

  • UPCane Toll Free Helpline Number- 1800 121 3203

UP Kisan Ganna Parchi Calendar (FAQ) :

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन चेक कैसे करें?

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट caneup.in पर जाएं. यहाँ “आंकड़े देखें” पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई जानकरियाँ भरते जाएं. सबकुछ भरने के बाद यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर दिख जाएगी.

यूपी ई गन्ना एप कैसे डाउनलोड करें?

गन्ना पर्ची कैलेंडर तथा गन्ना फसल से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां आप अपने मोबाइल फोन पर एप के माध्यम से देख सकते हैं. एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में E Ganna सर्च करें.

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

– UP Ganna Toll Free Helpline Number- 18001213203

यूपी गन्ना सर्वे डाटा ऑनलाइन कैसे देखें?

– सबसे सबसे आधिकारिक पोर्टल @caneup.in पर जाएं. यहाँ आँकड़े देखें पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारीयां भरते जाएं. अंत में “सर्वे डाटा” पर क्लिक करके आप इसे देख सकते हैं.

 

Also Read: कर्ज माफी बैंक लिस्ट 2023, बकाया लोन माफ हुआ या नहीं कैसे देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *