अगर आप UP ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे गए चालान की ऑनलाइन पेमेंट जमा करना या Status देखना नहीं जानते तो इस लेख को पूरा पढ़िए। यहाँ हमने पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताई है –
ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान पेमेंट UP –
अक्सर ट्रैफिक पुलिस हेलमेट, Driving Licence, नंबर प्लेट, सीट बेल्ट आदि न होने के कारण चालान काट देती है। तो इस स्थिति में आपको समय रहते चालान की राशि जमा करवानी होती है, नहीं तो चालान कोर्ट भेज दिया जाता है।
तो अगर आपका भी चालान किसी भी कारण से यातायात पुलिस द्वारा काट दिया गया है, तो इसमें घबराने की बात नहीं है। आप इस चालान को ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से जमा कर सकते हैं।
आजकल उत्तर प्रदेश में यातायात पुलिस, किसी भी कारण से आपका चालान ऑनलाइन ही काट सकती है। कभी कभी तो लोगों को तब पता चलता जब मोबाइल पर मेसेज या घर पर नोटिस आता है।
इसे भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें?
UP ट्रैफिक पुलिस गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस कि अधिकारिक वेबसाइट traffic.uppolice.gov.in पर जाएँ
- होम पेज पर दिख रहे View and Pay Challan विकल्प पर क्लिक करें
- अगले पेज में Challan Number, Vehicle Number या DL Number भरकर Get Details बटन पर क्लिक करें
- आपको अब ऑनलाइन चालान पेमेंट UP की जानकारी दिख जाएगी।
- इस पेज में Pay Now बटन पर क्लिक करके आप तुरंत चालान जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु –
|
इसे भी पढ़ें – यूपी के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का लेटेस्ट शासनादेश 2023
यूपी ट्रैफिक पुलिस चालान का स्टेटस चेक करें –
चालान की धनराशि जमा करने के बाद आप पेमेंट स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए ये प्रक्रिया अपनाएं –
- सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in पोर्टल पर जाएँ
- अब Check Challan Status मेनू बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद चालान नंबर, कैप्चा कोड भरकर Get Details पर क्लिक करें
- तो इस प्रकार आपको चालान का स्टेटस, Pending या Success के रूप में दिख जायेगा।
UP ऑनलाइन चालान कॉपी में आप ये डिटेल देख सकते हैं –
- Violator Name
- DL/RC Number
- Challan Number
- Transaction ID
- Challan Date
- Amount
- Challan Status
- Challan Print
- See Receipt
- Payment Option
ऑनलाइन चालान चेक करना है तो करें ये काम –
- सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट खोलें
- अब Check Online Services मेनू के Check Challan Status पर क्लिक करें
- अगले पेज में चालान नंबर, गाड़ी नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस और कैप्चा भरकर Get Details क्लिक करें
- इतना करते ही आप अपना ऑनलाइन चालान चेक कर पाएंगे।
इसे पढ़ें – Emi नहीं चुकाने पर क्या होता है?
UP में ट्रैफिक चालान Rates लिस्ट –
कारण | चालान फीस |
बिना हेलमेट | 1000 रुपये |
बिना ड्राइविंग लाइसेंस | 5000 रुपये |
बिना गाड़ी कागजात | 5000 रुपये |
गाड़ी का बीमा न होने पर | 1000 रुपये |
सीट बेल्ट न लगाने पर | 1000 रुपये |
तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर | 1000 रुपये |
ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करने पर | 1000 रुपये |
नंबर प्लेट में धोखाधड़ी | 5000 रुपये |
UP Traffic Police Helpline Number –
उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस के द्वारा जारी जिलेवार Whatsapp हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इसकी लिस्ट देखने की डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवाया है। इसके आलावा UP Police की कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 100, महिला हेल्पलाइन 1090, एम्बुलेंस सेवा 108 पर भी सूचनाएँ दी जा सकती हैं।
ऑनलाइन चालान चेक करने का ऍप (App) –
यातायात पुलिस का ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसको डाउनलोड करें के लिए ये प्ले स्टोर में जा कर सर्च करें UP Police Traffic App. ये ऐप इनस्टॉल करके आप ऑनलाइन सेवाएं और सूचनाएँ पा सकते हैं।
सवाल जबाब (FAQ) –
ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करें?
आप ई चालान परिवहन पोर्टल की मदद से भारत के सभी राज्यों का ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in है।
गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें?
- echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट खोलें
- Check Online Services मेनू के Check Challan Status पर क्लिक करें
- अब Vehicle Number आप्शन पर टिक करें
- इसके बाद अपना गाड़ी नंबर और चेचिस या इंजन नंबर भरकर Get Details पर क्लिक करें
- इस तरह आप गाड़ी नंबर से चालान देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – UP राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]