उत्तर प्रदेश लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें? DL UP 2023

उत्तर प्रदेश लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड
उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस यानी डीएल बनवाने के लिए अगर आपने अप्लाई कर दिया है। तो परिवहन विभाग द्वारा आपको सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस इशू किया जाता है, जिसकी वैद्यता 6 महीने होती है। RTO ऑफिस में टेस्ट देने के कुछ दिन बाद आप उत्तर प्रदेश लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड के लिए आपको क्या क्या करना होगा इसकी डिटेल इस आर्टिकल में बताई गयी है –

लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड उत्तर प्रदेश –

ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आप प्रोविजनल ड्राइविंग लाइसेंस यानी लर्निंग लाइसेंस (एलएल) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस लाइसेंस का उपयोग तब कर सकते हैं जब लर्नर्स लाइसेंस की हार्ड कॉपी गुम हो जाती है या क्षतिग्रस्त हो जाती है।

Download learner licence online

ये भी पढ़ें – ग्रामीण उपभोक्ता बिजली बिल List कैसे चेक करें? 

Learning license download Uttar Pradesh steps –

सारथी पोर्टल से लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करने के 4 चरण –

परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट यानी Parivahan.Gov.in पर जाएं। होम पेज पर ‘ऑनलाइन सेवाएं’ मेनू बटन के अंतर्गत ‘ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं’ पर क्लिक करें।

लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड उत्तर प्रदेश

इसके बाद, आपको “sarathi.parivahan.gov.in” वेबसाइट पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। यहां अपने निवास का राज्य चुनें।

अब “लर्नर लाइसेंस” मेनू के तहत “प्रिंट लर्नर लाइसेंस (फॉर्म 3)” विकल्प पर क्लिक करें। फिर डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेज़ प्रिंट के लिए “आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड

ये भी पढ़ें – PM शहरी आवास योजना में आवेदन कैसे करें? 

अगले पेज पर आपको लर्नर्स लाइसेंस प्रिंट करने के दो विकल्प दिखाई देंगे –

  1. Application Number
  2. Licence Number 

अपना ऑनलाइन लाइसेंस दिखाने के लिए अपना एक दस्तावेज़ नंबर भरें और सबमिट बटन दबाएं।

अब लर्नर लाइसेंस प्रिंट करने के लिए प्रिंट बटन पर क्लिक करें या अपने कंप्यूटर पर लीनिंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी पीडीएफ डाउनलोड करें।

provisional dl download online

तो इस तरह आप सारथी परिवहन पोर्टल से अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Learner Licence Download PDF –

लर्नर लाइसेंस की एक सॉफ्ट पीडीएफ कॉपी को सारथी ट्रांसपोर्ट पोर्टल से आसानी से डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास एक एप्लीकेशन नंबर या लाइसेंस नंबर होना चाहिए। Sarathi.Parivahan.Gov.in पोर्टल पर सभी राज्यों के लिए सॉफ्ट प्रोविजनल ड्राइविंग लाइसेंस प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया समान है।

ये भी पढ़ें – नाबार्ड डेयरी लोन एप्लीकेशन फॉर्म 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *