लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड उत्तर प्रदेश –
ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आप प्रोविजनल ड्राइविंग लाइसेंस यानी लर्निंग लाइसेंस (एलएल) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस लाइसेंस का उपयोग तब कर सकते हैं जब लर्नर्स लाइसेंस की हार्ड कॉपी गुम हो जाती है या क्षतिग्रस्त हो जाती है।
ये भी पढ़ें – ग्रामीण उपभोक्ता बिजली बिल List कैसे चेक करें?
Learning license download Uttar Pradesh steps –
सारथी पोर्टल से लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करने के 4 चरण –
परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट यानी Parivahan.Gov.in पर जाएं। होम पेज पर ‘ऑनलाइन सेवाएं’ मेनू बटन के अंतर्गत ‘ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं’ पर क्लिक करें।
इसके बाद, आपको “sarathi.parivahan.gov.in” वेबसाइट पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। यहां अपने निवास का राज्य चुनें।
अब “लर्नर लाइसेंस” मेनू के तहत “प्रिंट लर्नर लाइसेंस (फॉर्म 3)” विकल्प पर क्लिक करें। फिर डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेज़ प्रिंट के लिए “आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें – PM शहरी आवास योजना में आवेदन कैसे करें?
अगले पेज पर आपको लर्नर्स लाइसेंस प्रिंट करने के दो विकल्प दिखाई देंगे –
- Application Number
- Licence Number
अपना ऑनलाइन लाइसेंस दिखाने के लिए अपना एक दस्तावेज़ नंबर भरें और सबमिट बटन दबाएं।
अब लर्नर लाइसेंस प्रिंट करने के लिए प्रिंट बटन पर क्लिक करें या अपने कंप्यूटर पर लीनिंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी पीडीएफ डाउनलोड करें।
तो इस तरह आप सारथी परिवहन पोर्टल से अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
Learner Licence Download PDF –
लर्नर लाइसेंस की एक सॉफ्ट पीडीएफ कॉपी को सारथी ट्रांसपोर्ट पोर्टल से आसानी से डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास एक एप्लीकेशन नंबर या लाइसेंस नंबर होना चाहिए। Sarathi.Parivahan.Gov.in पोर्टल पर सभी राज्यों के लिए सॉफ्ट प्रोविजनल ड्राइविंग लाइसेंस प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया समान है।
ये भी पढ़ें – नाबार्ड डेयरी लोन एप्लीकेशन फॉर्म 2023

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]