अदालतों में दिन-प्रतिदिन पेंडिंग मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में इन पेंडिंग मामलों से निजात पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Vaad पोर्टल की शुरुआत की गई है. इसे RCCMS पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है. Vaad पोर्टल पर आप अपने मुकदमे की स्थिति, दैनिक वाद सूची आदि जानकारी ऑनलाइन Check कर सकते हैं. इससे बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी. इस लेख में हम आपको वाद पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे.
Vaad पोर्टल पर मुकदमे की स्थिति (status) check करने की प्रक्रिया –
अगर आप Vaad पोर्टल पर अपने मुकदमे/केस/वाद की स्थिति ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को क्रमवार तरीके से फॉलो करें –
Step-1 : सबसे पहले अपने ब्राउजर में Vaad पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट vaad.up.nic.in ओपन करें.
Step-2 : अब आपकी स्क्रीन पर RCCMS का होम पेज खुल जाएगा. होम पेज पर “Case Status” का ऑप्शन ढूंढकर, उसपर क्लिक करें.
Step-3 : अब आपको कई तरह के ऑप्शन दिखेंगे. इसमें सबसे ऊपर Computerized No पर क्लिक करें.
Step-4 : अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें अपने मुकदमे Computerized case number दर्ज करें और Display पर क्लिक करें.
Step-5 : Display पर क्लिक करके ही स्क्रीन पर आपके मुकदमे की स्थिति आ जाएगी. आप यहां अपना केस नंबर, फाइलिंग डेट, लिस्टिंग पार्टी आदि जानकारियां देख सकते हैं.
Also Read : ऐसे करें चेक यु पी भू नक्शा, upbhunaksha gov in UP 2023
Vaad पोर्टल क्या है –
Vaad पोर्टल को RCCMS पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है. इसका फुल फॉर्म है – Revenue Court’s Computerized Management System (रेवेन्यू कोर्ट्स कम्प्यूटराईज्ड मैनेजमेंट सिस्टम). यह पोर्टल मुकदमों से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया है. यह पोर्टल आम नागरिकों के समक्ष अदालती कार्रवाई को प्रस्तुत कर न्यायपालिका में पारदर्शिता लाता है. इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने वाद की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, इससे बार-बार कोर्ट जाने के झंझट से भी मुक्ति मिलती है.
उत्तर प्रदेश Vaad पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं –
- दैनिक वाद सूची
- वाद की स्थिति
- न्यायालय आदेश
- लॉगिन (राजस्व परिषद)
- लॉगिन (एन.टी. से मण्डलायुक्त)
- लॉगिन (लेखपाल/रा.नि.)
- ऑनलाइन आवेदन (धारा 24/30/80/उत्तराधिकार/कैविएट पंजीकरण आदि)
- फोलियो (एकल खिड़की प्रणाली)
- चकबंदी न्यायालय
Also Read : UP के मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
RCCMS पोर्टल की मुख्य बातें –
- Vaad या RCCMS पोर्टल की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा न्यायालयी कार्यवाहियों को आम नागरिकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए की गई है.
- इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट vaad.up.nic.in है.
- वर्तमान में इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के कुल 2948 न्यायालयों, जिनमें नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक के न्यायालय सम्मिलित हैं, के केस से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध हैं.
- इस पोर्टल पर कुछ 19.80 मिलियन वाद से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध हैं, जिनमें 18.11 M वादों को निस्तारित किया जा चुका है और 1.69 M वाद विचाराधीन हैं.
- इस पोर्टल पर आप अपने वाद की स्थिति, दैनिक वाद सूची, न्यायालय आदेश आदि जानकारियां ऑनलाइन देख सकते हैं.
दोस्तों इस लेख में हमने आपको Vaad पोर्टल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे दूसरों के साथ अवश्य शेयर करें.
Also Read : किसान पंजीकरण स्टेटस up 2023, यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल
नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।