ऐसे देखें संबल योजना Rajasthan, New Vaccancy 2022 Latest News

राजस्थान में आये दिन बढ़ रही शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान विद्या संबल योजना Vaccancy निकाली जा रही है। इस योजना के तहत राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, और पुस्तकालयाध्यक्ष की अस्थाई रूप से नियुक्ति की जायेगी।

यह योजना, राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। स्कीम के तहत आई नई vaccancy और आवेदन, योग्यता, दस्तावेज आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हम इस लेख में दे रहे हैं. उम्मीद है आपको इससे काफी कुछ जानने को मिलेगा –

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 –

योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए, सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न पदों अस्थाई शिक्षक या सहायक भर्ती निकली जाती है। विद्या संबल योजना में मान्य योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी, संविदा पर नियुक्ति पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। नयी वैकेंसी, योग्यता, पद, अनिवार्य दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को आगे पढना जारी रखें।

राजस्थान विद्या संबल योजना Vaccancy 2022

यह भी पढ़ें – सौर कृषि आजीविका योजना की मदद से पैसे कैसे कमायें?

आर्टिकल की मुख्य बातें

योजना का नाम राजस्थान विद्या संबल योजना 2022
योजना का संचालन राजस्थान शिक्षा विभाग
योजना का लक्ष्य स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना
योजना में आवेदन की शुरुआत 2 नवम्बर 2022 से
योजना की आधिकारिक वेबसाइट HTE Rajasthan

राजस्थान विद्या संबल योजना Vaccancy 2022 पात्रता डिटेल –

विद्या संबल योजना में हर पद के लिए एक निश्चित पात्रता निश्चित की गई है। इस योजना के तहत जिस भी पोस्ट पर भर्ती की जानी है उन सब के लिए अलग-अलग योग्यता और पात्रता है। यह सभी पात्रता की सूची इस प्रकार है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों के पास यह योग्यता होना जरुरी है –

पद का नाम शैक्षणिक आहर्ता
व्याख्याता (विभिन्न विषय) स्नातक या परास्नातक ( जिस विषय हेतु आवेदन कर रहे है ) + B.ed + Basic Computer Course
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) स्नातक या परास्नातक ( जिस विषय हेतु आवेदन कर रहे है ) + B.ed + Basic Computer Course
अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय) स्नातक + Basic Computer Course
अध्यापक लेवल-1 स्नातक या परास्नातक ( जिस विषय हेतु आवेदन कर रहे है ) + B.ed + Basic Computer Course
प्रयोगशाला सहायक 10+2 में विज्ञान विषय वैकल्पिक विषय के रूप में होना जरुरी है + अंग्रेजी विषय अनिवार्य विषय
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए राजस्थान का मूल निवासी या उसके माता-पिता राजस्थान के मूल निवासी होने जरुरी है।
  • राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन हेतु कम से कम आयु 18 वर्ष होनी जरुरी है वही इसके अधिकतम आयु की सीमा 65 साल है।
  • प्रयोगशाला सहायक के अलावा सभी पोस्ट के लिए आवेदक का B.ed किया हुआ होना जरुरी है।

यह भी पढ़ें – चिरंजीवी योजना मोबाइल कब मिलेगा?

राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन कैसे करें?

राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन केवल स्कूल में प्रधानाचार्य के समक्ष उपस्थित होकर ही प्रस्तुत किया जा सकता है। इस योजना का निर्धारति प्रपत्र भर कर और उसके साथ सम्पूर्ण दस्तावेज लगाकर उसे निर्धारित समय तिथि पर स्कूल के प्रधानाधायक के समक्ष 2 नवम्बर से 4 नवम्बर के बीच प्रस्तुत करना होता है।

राजस्थान संबल योजना से जुड़ा फॉर्म और Notification की जानकारी को इस ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इस फॉर्म को डाउनलोड कर उसके साथ यह निम्न दस्तावेज लगाने होते है।

राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज –

विद्या संबल योजना में आवेदन करने हेतु इन सभी दस्तावेजों की जरूरत होती है। आवेदन पत्र के साथ इन सभी दस्तावेजों को जरुर लगायें।

  • आवेदन प्रपत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • B.ed का प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव  प्रमाण पत्र ( अगर हो तो )
  • खेल से जुड़े दस्तावेज और प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
  • शिक्षा के क्षेत्र में किया हुआ कोई अन्य प्रमाण पत्र, आदि।

यह भी पढ़ें – फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची राजस्थान

राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत मिलने वाला मानदेय –

इस योजना के तहत मिलने वाला मानदेय इस प्रकार रहेगा। इसमें हर पोस्ट के लिए मानदेय अलग-अलग रहता है।

पद (अध्यापक / प्रशिक्षक) कक्षा प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-III 1 से 8 300/- 21000/-
ग्रेड-II 9 से 10 350/- 25000/-
ग्रेड-I 11 से 12 400/- 30000/-
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक 300/- 21000/-
प्रयोगशाला सहायक 300/- 21000/-

राजस्थान विद्या संबल योजना Vaccancy 2022 से जुडी महत्वपूर्ण तारीखें –

इस योजना के तहत आवेदन से लेकर अंतिम चरण तक पूरी प्रक्रिया होने तक की तारीखें इस प्रकार है।

Activity Date
विज्ञप्ति और रिक्त पदों की सूचना का प्रकाशन 1 नवम्बर 2022 तक
आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर 2022 से 04 नवम्बर 2022 (विद्यालय समय में)
स्कूल द्वारा आवेदकों की सूची का प्रकाशन करने की तिथि 5 नवम्बर 2022
आवेदकों की पात्रता की जांच करना 7 नवम्बर 2022
फॉर्म में आपर्तियाँ माँगना 9 नवम्बर 2022
स्थाई वरीयता सूची बनाना 10 नवम्बर 2022
आवेदकों के दस्तावेजों की जांच करना 11 नवम्बर 2022
अंतिम चयन के आदेश जारी करना 12 नवम्बर 2022
चयन के बाद आवेदक को ज्वाइन करना 19 नवम्बर 2022

यह भी पढ़ें – राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान के लाभ

Rajasthan vidya sambal yojana के लाभ और विशेषताएं –

  • सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना।
  • स्कूलों के गेस्ट फेकल्टी के तौर पर शिक्षकों को लगा कर शिक्षकों की कमी को पूरा करना।
  • इन शिक्षकों को लगाने से स्कूल में विद्यार्थियों का समय पर सिलेबस पूरा हो सकेगा।
  • इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

सवाल-जवाब (FAQ) –

राजस्थान विद्या संबल योजना का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा है?

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा।

Rajasthan vidya sambal yojana में ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

इस योजना में आवेदन 2 नवम्बर से ऑफलाइन के माध्यम से शुरू होंगे।

 

यह भी पढ़ें – इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना

Leave a Comment