About us

‘सरकारी योजना न्यूज़’ ब्लॉग पर आपका स्वागत है!

SarkariYojnaNews.Com वेबसाइट पर भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं, नई नीतियों और जरुरी सूचनाओं से जुड़ी जानकारी पोस्ट की जाती है। हमने अपने अनुभव के द्वारा यह पाया है कि देश के कम पढ़े लिखे व गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं की स्पष्ट जानकारी नहीं पता होती, जिसके कारण वे कई बार पात्र होते हुए भी सरकारी लाभ से वंचित रह जाते हैं।

हमारा प्रयास इस समस्या को सुलझाना व आम लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारियां सरल व विश्वसनीय तरीके से पहुँचाना है, जिससे वे सरकार द्वारा चलायी जाने वाली लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक और सजक हों सकें।

SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग की टीम (Team) –

सरकारी योजना न्यूज़ वेबसाइट की मैनेजमेंट टीम इस प्रकार है –

Deepkant Shrivastava, इस ब्लॉग के Founder व Administrator हैं। वे उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रहने वाले हैं। दीपकान्त, Keyword Research, SEO और सोशल मीडिया से जुड़े काम देखते हैं। उन्हें एक फुल टाइम Blogger व Digital Content Creator रूप में पिछले 3 साल का अनुभव है।

Shubham Jaiswal, इस ब्लॉग पर Content Writer के रूप में काम करते हैं। वह मूलतः भागलपुर (बिहार) के निवासी हैं और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं। इन्हें हिन्दी भाषा में रूचि के साथ साथ, हिंदी कंटेंट राइटिंग का भी अच्छा अनुभव है। 1 साल से वे SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाओं से जुड़ी सहायता सम्बंधित लेख लिख रहे हैं.

हम जानकारियां कहाँ से लाते हैं?

सरकारी योजना न्यूज़ ब्लॉग पर बताई जाने वाली जानकारियां केंद्र व राज्यों की सरकारी वेबसाइटों और विभिन्न समाचार एजेंसियों पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर तैयार जाती हैं। हम किसी भी वेबसाइट की हूबहू नक़ल नहीं करते और न ही अपनी वेबसाइट से किसी को कॉपी पेस्ट करने का अधिकार देते हैं।